गोरखपुर, पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रायपुर के टोला भवनबारी मे गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर सोमवार सुबह प्राइवेट बस की ठोकर से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वही दूसरा साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जंगल कौडिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस प्राइवेट बस की तलाश में जुटी हुई हैं।
टीचर कॉलोनी निवासी हैं दोनो युवक
मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज के साहबगंज ग्राम सभा के टीचर कालोनी निवासी राजू निषाद के पुत्र 19 वर्षीय राज निषाद मोटरसाइकिल से जंगल कौडिया के पास एक गाव में अपने मित्र के यहां जा रहे थे।
प्राइवेट बस ने पीछे से मारी ठोकर
उसकी मोटरसाइकिल के पीछे उसी कॉलोनी के निवासी नवीन गौड़ के पुत्र 18 वर्षीय प्रखर गौड की बैठकर साथ में जा रहा था। जैसे ही दोनो भवनबारी चौराहे पर पहुंचे तभी पीछे से आ रही प्राइवेट बस ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त ठोकर मार दिया। ठोकर मारने के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। उधर, दुर्घटना होते देख राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे।
मौत होने के बाद भी परिजन ले गए अस्पताल
राज निषाद की मौके पर मौत हो गई है। वही मोटरसाइकिल पर सवार पीछे बैठा साथी प्रखर गौड गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रखर गौड़ के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं हैं। राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनो को जंगल कौडिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डाक्टर ने राज निषाद की पहले ही मौत हो चुकी थी। बावजूद परिजन उसे अस्पताल ले गए। डाक्टर ने उसे मृत बता दिया।