कोरोना से इंदौर में 3 और लोगों की मौत


इंदौर,  देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बीच इंदौर में तीन और व्यक्ति कोरोना के साथ जंग हार गए। इसी के साथ शनिवार तक शहर में कोरोना से मरना वालों का आंकड़ा 30 तक पहुंच गया।  पिछले तीन दिनों में शहर के अलग-अलग अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के सरकारी अधिकारी ने कहा कि उनके परीक्षण रिपोर्ट, जिसमें पुष्टि की गई कि वे कोरोना वायरस पॉजिटिव थे वह रिपोर्च शनिवार सुबह ही आई है। तीनों मृत्कों में से एक की उम्र 75 वर्ष, दूसरे की 66 और तीसरे की उम्र 52 वर्ष है।


तीन पीड़ितों में से दो मधुमेह और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) से पीड़ित थे। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में अब तक 249 लोगों का कोरोना वायरस का परीक्षण पॉजिटिव आया है।  अधिकारियों ने कहा कि उनमें से 30 अब तक जानलेवा संक्रमण के कारण मर चुके हैं। शहर COVID-19 के हॉटस्पॉट में से एक के रूप में उभरा चुका है।